Friday, January 9, 2026 8:19 AM
The Local Mirror logo
Menu
  1. Home
  2. Sports
  3. Patna junction: आचार्य किशोर कुणाल के नाम पर होगा पटना जंक्शन का अंडरग्राउंड सब-वे, सम्राट चौधरी करेंगे पहल
Patna junction: आचार्य किशोर कुणाल के नाम पर होगा पटना जंक्शन का अंडरग्राउंड सब-वे, सम्राट चौधरी करेंगे पहल

Sports

Patna junction: आचार्य किशोर कुणाल के नाम पर होगा पटना जंक्शन का अंडरग्राउंड सब-वे, सम्राट चौधरी करेंगे पहल

January 4, 2026 /Sheikh Farid

Patna junction: पटना के ज्ञान भवन में आचार्य किशोर कुणाल की पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा रखी गई. श्रद्धांजलि सभा में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी शामिल हुए. श्रद्धांजलि सभा के दौरान आचार्य किशोर कुणाल के पुत्र और महावीर मंदिर न्यास बोर्ड के सचिव सायण कुणाल ने यह मांग रखी कि पटना का पहला अंडरग्राउंड सब-वे जो सीधे महावीर मंदिर से जुड़ा है, उसका नाम उनके पिता के नाम पर होना चाहिए.

Patna junction: इस दिशा में पहल करने का वादा

पटना जंक्शन के अंडरग्राउंड सब-वे को आचार्य किशोर कुणाल के नाम पर रखने की मांग उठनी शुरु हो गई है. सायण कुणाल की मांग पर श्रद्धांजलि सभा में बैठे बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इसपर प्रतिक्रिया दी. चौधरी ने कहा कि वे इस प्रस्ताव को अपने स्तर से आगे बढ़ाएगें और मुख्यमंत्री से भी इस संबंध में बातचीत करेंगे.

सम्राट चौधरी ने कहा कि आचार्य किशोर कुणाल का जीवन सेवा और मानवता की मिशाल है. आचार्य ने कैंसर पीड़ितों के लिए जो कार्य किया है वो समाज के लिए अद्वितीय है. उन्होंने धर्म को पूजा तक सीमित ना रख कर इसे समाज सेवा के साथ जोड़ा. मंदिर में मिलने वाले प्रसाद और चढ़ावे की राशि से महावीर कैंसर अस्पताल, महावीर वात्सल्य समेत नौ अस्पतालों की स्थापना कर उन्होंने हजारों जरुरतमंदों को राहत दी. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उनके कार्यों से देश के अन्य मठ-मंदिरों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए.

Patna junction: 7 लोगों को पुरस्कार

कार्यक्रम के दौरान सायण कुणाल भावुक हो गए. उन्होंने अपने पिता के विचारों को साझा करते हुए कहा कि पापा अक्सर कहते थे कि न मुझे राज्य चाहिए और ना ही मोक्ष. उनका कहना है कि गरीबों की सेवा ही उनकी सबसे बड़ी साधना है. श्रद्धांजलि सभा में समाज सेवा और पारिवारिक समर्पण को सम्मानित करने की परंपरा श्रवण कुमार पुरस्कार को आगे बढ़ाया गया और इस बार 7 लोगों को यह पुरस्कार मिला. पुरस्कार 2010 से शुरु किया गया है.

Share this news

Copyright © 2026The Local Mirror
Developed byCodrexa