Friday, January 9, 2026 8:18 AM
The Local Mirror logo
Menu
  1. Home
  2. Technology
  3. LIC Best Scheme : कम प्रीमियम और ढेर सारे फायदे, यहां जानिए- सबकुछ..
LIC Best Scheme : कम प्रीमियम और ढेर सारे फायदे, यहां जानिए- सबकुछ..

Technology

LIC Best Scheme : कम प्रीमियम और ढेर सारे फायदे, यहां जानिए- सबकुछ..

January 4, 2026 /Sheikh Farid

LIC Best Scheme : LIC पर भारतीयों को सबसे ज्यादा भरोसा है। दरअसल, जीवन बीमा के लिए लोग LIC को ही प्राथमिकता देते हैं। ऐसे में यदि आप भी बचत वाली पॉलिसी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। एलआईसी का जीवन आनंद (Plan 915) आपके लिए बेहतरीन विकल्प है। यह प्लान टर्म  और सेविंग्स दोनों देता है। ऐसे में आपको दोहरी सुरक्षा और फायदे मिलता है।

कम प्रीमियम, बड़ा लाभ

इस पॉलिसी की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह आम आदमी की जेब पर भारी नहीं पड़ती। उदाहरण के तौर पर अगर आपकी उम्र 35 साल है और आप 5 लाख रुपये का सम अश्योर्ड चुनते हैं, तो सालाना प्रीमियम केवल 16,300 रुपये होगा। यानी मासिक आधार पर लगभग 1,400 रुपये पड़ता है। इस पूरे निवेश पर पॉलिसी मैच्योर होने पर आपको लगभग 25 लाख रुपये की राशि मिलेगी। इसमें बेसिक सम अश्योर्ड, वेस्टेड बोनस और फाइनल बोनस शामिल हैं।

जिंदगी भर कवरेज

जीवन आनंद पॉलिसी का सबसे बड़ा आकर्षण इसका Whole Life Coverage है। मैच्योरिटी के बाद भी पॉलिसी खत्म नहीं होती। भविष्य में आपकी मृत्यु होने पर, चाहे उम्र कितनी भी हो। आपके नॉमिनी को 5 लाख रुपये की राशि अलग से मिलती है। इस तरह यह पॉलिसी दो बार भुगतान करती है। आपकी जिंदगी में मैच्योरिटी पर और आपकी मृत्यु के बाद परिवार को।

टैक्स बचत और ज्यादा फायदे

प्रीमियम पर धारा 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है। मैच्योरिटी और डेथ बेनिफिट पूरी तरह टैक्स-फ्री होते है। पॉलिसी के 2 साल पूरे होने पर आप लोन ले सकते हैं। वहीं प्रीमियम न भर पाने पर मासिक मोड पर 15 दिन और अन्य मोड पर 30 दिन की ग्रेस पीरियड भी मिलती है। यह प्लान 18 से 50 साल की उम्र के लिए है। इसके अलावा 15 से 35 साल तक के टर्म विकल्प के साथ एक्सीडेंटल डेथ और क्रिटिकल इलनेस राइडर्स भी जोड़े जा सकते हैं।

Share this news

Copyright © 2026The Local Mirror
Developed byCodrexa